* लोगों का ठेकेदार पर आरोप
चांदूर बाजार/दि.16– शहर से मोर्शी और परतवाडा जाते मार्ग का काम हुए 1 वर्ष हो गया है फिर भी जयस्तंभ चौक, राजेश मेडिकल तक मार्ग का डिवायडर का काम अटका पडा है. ऐसे ही भीडभाड वाले चौक पर गतिरोधक भी नहीं लगाए गए हैं. जिससे हादसों का डर बना रहता है. बल्कि कई बार छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो चुकी है.
गजानन चायनीज सेंटर के संचालक सचिन डोले का इसी मार्ग पर डिवायडर हेतु रखी गई जगह पर हादसा हुआ. उनकी आंख खराब होने से बालबाल बची. राष्ट्रीय महामार्ग 353 के निर्माण विभाग व्दारा बंद किए गए कामकाज के कारण सचिन डोले बाल-बाल बचे. लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप कर कहा कि डिवायडर के लिए सडक खोदी गई है. गड्ढे ऐसे ही छोड दिए गए. लोगों ने इन गड्ढों को भर देने की मांग भी उठाई है.
* सीमेंट रोड अब भी अपूर्ण
चांदूर बाजार-मोर्शी और चांदूर बाजार-अचलपुर मार्ग का सीमेंट की सडक का काम अब भी अधूरा पडा है. सडक पर बडी-बडी दरारें होने से रोज छोटी-बडी दुर्घटनाएं हो रही है. दुपहिया फिसल जाती है. रात में यहां से गुजरने वाले दुपहिया चालकों को बडी परेशानी होने का दावा लोगों ने किया. ठेकेदार से तुरंत काम करने कहा है.