अमरावती

भूमी अभिलेख विभाग के काम सराहनिय-जिलाधिकारी कटियार

भूमी अभिलेख कार्यालय के माहिती पुस्तक का लोकापर्ण

अमरावती /दि.4– भूमी अभिलेख कार्यालय में आने वाले सभी सामान्य नागरिकों को जानकारी आसानी से मिल सके. साथ ही उन्हें समस्या न हो इसके लिए कार्यालय में प्राथमिक महिती पुस्तिका तैयार की गई है. इस पुस्तिका का लोकापर्ण जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों हाल ही में की गई. इस अवसर पर स्वामित्व योजाना के लाभार्थियों को मालकी का सनद वितरण जिलाधिकारी कटियार के हाथों किया गया.

मार्गदर्शन पुस्तिका का नागरिकों ने अवश्य लाभ मिलेगा. ऐसा भूमी अभिलेख कार्यालय संदर्भ में काम अधिक आसान होगा. अमरावती विभाग में सर्वप्रथम इस तरह की माहिती व मार्गदर्शन पुस्तिका तैयार करने वाले अमरावती उपधिक्षक कार्यालय के गौरवव्दार जिलाधिकारी कटियार ने निकाला. भूमी अभिलेख विभाग सामाजिक जानकारी व सकारात्मक व ठोस कार्य कर रहा है. ऐसे वक्तव्य इस समय उन्होनें व्यक्त किए. सरकार के विभिन्न योजना का सभी आमजन तक आसानी से पहुचने के लिए राज्य शासन ने शासन आपके व्दार यह योजना शुरु की है. इस उपक्रम के अंतर्गत उप अधिक्षक भूमी अभिलेख ने स्वामित्व योजना- ड्रोन सर्वे का काम पूरा कर ग्रामीण क्षेत्रों में मूल गांव में रहने वाले हजारों लोगं को इसका मालकी अधिकार अभिलेख, मालकी हक्का का सबुत-पीआर कार्ड उपलब्ध कर दिया गया है. इसके अलावा भूमी अभिलेख कार्यालय संदर्भ में प्राथमिक जानकारी पुस्तिका उपलब्ध कर दिया गया है. यह पुस्तिका भूमी अभिलेख उप अधिक्षक अनिल फुलझेले ने तैयार की है. इस समय अमरावती विभाग भूमी अभिलेख उपसंचालक लालसिंग मिसाल, भूमी अभिलेख उप अधिक्षक अनिल फुलझेले व कार्यालय के सभी कर्मचारी व नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button