
* सुयोग मंगल कार्यालय में उपवर युवक-युवती परिचय सम्मेलन
अमरावती/ दि. 25-आज विवाह जोडना बडी समस्या है. पिछले 34 सालों से मराठा विवाह मंडल केवल समाज सेवा के तौर पर सतत उपवर युवक- युवती व पालक परिचय सम्मेलन का आयोजन करता आ रहा है. उनका यह कार्य अभिमानस्पद है. सभी समाज उनके साथ तन मन धन के साथ खडे रहे, ऐसा प्रतिपादन नवनिर्वाचित विधान परिषद के विधायक संजय खोडके ने व्यक्त किया. वे मराठा विवाह मंडल व वाचनालय की ओर से रूक्मिणीनगर स्थित सुयोग मंगल कार्यालय में आयोजित ‘उपवर युवक-युवती व पालक ’परिचय सम्मेलन में बोल रहे थे.
परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष पूर्व कुलगुरू डॉ. गणेश पाटिल ने की तथा उदघाटन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. इस समय जीजाउ कमर्शियल को- ऑफ बैंक अध्यक्ष अविनाश कोठाले प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अपने उद्घाटन भाषण में विधायक सुलभा खोडके ने मराठा विवाह मंडल के सभी पदाधिकारी व सभी उपस्थित युवक-युवती व पालकों को शुभकामनाएं दी. वहीं प्रमुख अतिथि अविनाश कोठाले ने बैंक की विविध योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित युवक-युवतियों को नौकरी के पीछे न भागते हुए उद्योजक बनने का आवाहन किया.
परिचय सम्मेलन अध्यक्ष डॉ. गणेश पाटिल ने सभी से सहयोग देने का आवाहन करते हुए उपस्थितों को शुभकामनाएं दी. विधायक संजय खोडके का विधान परिषद पर निर्विरोध चयन किए जाने पर मंडल की ओर से शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया तथा मंडल के सरकार्यवाह दिगंबर शहापुरे का 75 वर्ष पूर्ण होने पर मंडल की ओर से मानपत्र, शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया.
मंडल उपाध्यक्ष आर देशमुख ने प्रास्ताविक रखते हुए मंडल के कार्यो की जानकारी दी. इस समय मंडल द्बारा प्रकाशित पुस्तिका का मान्यवरों के हस्ते विमोचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुधीर बुरघाटे ने किया और संजय कोल्हे ने आभार माना. परिचय सम्मेलन को सफल बनाने डॉ. बी. आर. देशमुख, एकनाथ भडांगे, प्रा. दीपकर राउत, अशोक धाबे, दिगंबर शाहपुरे, अर्चना सवई, सुरेश गौरखेडे, एड. विजय कोठाले, सुभाष अर्डक, शालिनी शाहपुरे, जयश्री डहाके, नयना गावंंडे, स्मिता गोले, प्रदीप हिवसे, सरला सोलुव, अनुराग शाहपुरे, चेतन घटाले ने अथक प्रयास किए.