अमरावती
राष्ट्रिय महामार्ग का काम तुरंत शुरू करे, अन्यथा उतरेगे रास्ते पर
राकांपा का तहसीलदार को ज्ञापन
चांदुरबाजार/दी. १८-चांदुरबाजार शहर से राष्ट्रीय महामार्ग ३५३ गुजरता है, यह इस महामार्ग का कार्य लग भाग जहाँ से इसका गुजर होता है पूरा हो चूका है, केवल चांदुरबाजार शहर मे ही इसका कार्य काफी लंबे समय से रुका हुआ है, मोर्शी रोड स्तिथ हिन्दू शमशान भूमि से जयस्तंभ चौक तक का काम काफी मुद्दत बाद हुआ, लेकिन अब भी जयस्तंभ चौक से लेकर मुस्लिम कब्रिस्तान तक का काम अभी भी रुका हुआ है, इसका मुख्य कारण मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण हटाना है, इसी को देखते हुए कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष एजाज अली मुशरफ अली के नेतृत मे राकांपा कार्येकर्ताओ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर तुरंत महामार्ग का चौडीकरण कर काम शुरू करने की मांग की है, ज्ञापन मे कहा गया है कि, साइड क्र १ राउत के हार्डवेअर दुकान से मरिमाय मंदिर, इसी तरह साइड क्र २ प्रहार दूध डेयरी से परतवाडा रोड स्तिथ पुल तक दोनो ही साइड को बढा कर तुरंत ही काम शुरू किया जाए, ज्ञापन मे यह भी कहा गया है कि, बांधकाम विभाग मोर्शी के वाघ द्वारा दोनो साइड का चैडीकरण करने, दोनो बाजु का अतिक्रमण हटाने, सभी अडचनो को दूर कर तुरंत काम शुरू का जबानी आश्वासन दिया गया था, इस लिए अब तुरंत ही कार्य शुरू किया जाये ऐसी मांग राकांपा द्वारा की गयी है, जल्द काम शुरू करने पर रास्ते पर उतर कर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से दी गयी है.