उर्दू एसोसिएशन के कार्य प्रशंसनीय
नागपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्रीरंग भंडारकर का प्रतिपादन
* शाला को दी सदिच्छा भेंट
अमरावती/दि. 26 – नागपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्रीरंग भंडारकर और उनकी पत्नी अंजलि भंडारकर ने स्थानीय चांदनी चौक स्थित उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन को भेंट देकतर वहां के कार्यो की भूरी प्रशंसा की.
अधिवक्ता श्रीरंग भंडारकर ने इस अवसर पर बताया कि वें संस्था और स्व. मुनाफ हुसैन परिवार से पिछले 30 साल से जुडे हुए है. संस्था की प्रगति और संस्था द्वारा विद्यार्थियों को दी जानेवाली निशुल्क शिक्षा प्रणाली और सुचारु व्यवस्था को देखकर भंडारकर ने संस्था के कार्यो की सराहना की और संस्था को सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया. मंच पर उपस्थित श्रीमती अंजलि भंडारकर ने भी संस्था के कार्यो की भूरी प्रशंसा की. इस मौके पर संस्थाध्यक्ष आसिफ हुसैन ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीरंग भंडारकर का शाल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. अंजलि भंडारकर का भी विशेष रुप से सत्कार किया गया.अंत में संस्था प्रमुख सैयद आसिफ हुसैन ने सभी अतिथियों का संस्था की तरफ से आभार माना. संस्था द्वारा संचालित सभी शालाओं के मुख्याध्यापक, शेख हमीद, बडनेरा के फिरोज खान, जमील अहमद, अब्दुल सईद, एजाज अहमद सहित पांचो शालाओं के शिक्षक-शिक्षकत्तेर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.