अचलपुर प्रतिनिधि/दि.२५ – किसी मुद्दें को लेकर अगर चुनाव लडा जाता है तो उसमें शायद सफलता भी प्राप्त होती है. किंतु यह सफलता ज्यादा दिनों तक टिकी नहीं रह सकती. किंतु कार्यकर्ताओं के दम पर हासिल की गई जीत चीरकाल कायम रहती है और सुखद भी. भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता ही भाजपा की सफलता का राज है ऐसा प्रतिपादन अमरावती मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति तथा पार्षद तुषार भारतीय ने व्यक्त किया.
पार्षद भारतीय जनता पार्टी अचलपुर शहर मंडल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में बोल रहे थे. पार्षद भारतीय ने इस समय अचलपुर-परतवाडा जुडवा शहर भाजपा वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का भी उल्लेख किया. जिसमें जुडवा शहर के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने विपरित परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर पार्टी को आगे बढाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. इन वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी याद करते हुए उन्होंने प्रशिक्षण सम्मेलन को संबोधित किया. इस सत्र की अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ नेता अनिरुद्ध मिश्रा उर्फ अन्नु महाराज ने की थी. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पन्नालाल अग्रवाल, राजेंद्र जयस्वाल, अचलपुर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अभय माथने, जिप सदस्य तथा भाजपा तहसील महासचिव प्रवीण तायडे, सुरेश रसे, भाजपा अचलपुर शहर मंडल महामंत्री सुमीत चौधरी आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल द्वारा स्थानीय बावीसी संस्था सभागृह में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन २२ से २३ दिसंबर को किया गया था. जिसमें दूसरे दिन के सत्र में पार्षद तुषार भारतीय उपस्थित थे. प्रशिक्षिण शिबिर का विधिवत उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) निवेदिता चौधरी दिघडे के करकमलों द्वारा किया गया. जिसमें प्रथम सत्र में भाजपा का इतिहास व विकास इस विषय पर महापौर चेतन गांवडे ने मार्गदर्शन किया था. तथा दूसरा सत्र का विषय भाजपा का विचार व परिवार इस विषय पर पूर्व जिला महासचिव गजानन कोल्हे ने मार्गदर्शन किया था.
दूसरे दिन प्रथम सत्र की शुरुआत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी के मार्गदर्शन में हुई. उन्होंनें उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिबिर में प्रमुख रुप से सुधीर रसे, प्रवीण तायडे, भाजपा वरिष्ठ नेता पन्नालाल अग्रवाल, अन्नु महाराज मिश्रा उपस्थित थे. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्मेलन को सफल बनाने हेतु भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अभय माथने, पूर्व महामंत्री गजानन शर्मा, भाजपा शहर मंडल महामंत्री सुमित चौधरी व कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया.