अमरावती

तीनों कंपनियों के कामगारों ने किया धरना आंदोलन

विविध प्रलंबित मांगों को पूरा करने की उठाई मांग

  • महावितरण व महापारेषण के मुख्य अभियंता को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12- महावितरण व महापारेषण कंपनी के कामगार अभियंता व अधिकारियों की समस्याएं बीते अनेक वर्षों से प्रलंबित है. लेकिन अब तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है. जिसके चलते तीनों कंपनियों के अधिकारी व कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. वहीं महावितरण व महापारेषण के मुख्य अभियंता को अपनी विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया है कि, तीनों कंपनियों के श्रेणी 1 से 4 प्रवर्ग के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए, तीनों कंपनियों के मृत कामगारों के वारिसों को तत्काल नौकरी में लिया जाए, सभी को सीएस 28 लागू किया जाए, तीनों कंपनियों के कामगार व अभियंता के पेट्रोल भत्ते में बढोत्तरी कर वह तत्काल लागू की जाए, तीनों कंपनी के प्रभावित पदोन्नति के पैनल तत्काल लिये जाए, तीनों कंपनियों के तबादला नीति एक समान की जाए, परस्पर किये जाने वाले बदलावों को बंद करें, तीनों कंपनियों के अंतर्गत भर्ती के आरक्षित पद तत्काल विज्ञापन निकालकर भरें जाए, वेतन बढोत्तरी करार का तीसरा हफ्ता तत्काल दिया जाए, महानिर्मिति कंपनी में चल रही अनावश्यक ठेकेदारी पध्दति को बंद कर कार्यरत कामगार व अभियंताओं की क्षमता का उपयोग करें, महावितरण कंपनी ने प्रत्येक काम में शुरु रहने वाली इम्प्लीमेंट पध्दति को बंद किया जाए आदि मांगे की गई. निवेदन सौंपते समय महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रीसिटी वर्कर्स फेडरेशन के जोन अध्यक्ष पंजाब कुर्‍हेकर, महेश जाधव, आर.एम.गोडे, एस.आर.झुंझार सहित अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button