दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना
रविनगर के हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव व महाआरती, सुंदरकाण्ड पाठ व होमहवन किया गया
* तुलसीकृत अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहूति के बाद समर्थ माऊली सरकार का मंगलमय दर्शन समारोह का असंख्य भक्तों ने लिया लाभ
अमरावती/दि.6– प.पू. संत श्री नरसिंहदासजी बाबा की रामनाम संकल्प शक्ति से रविनगर में साकार हुआ संकटमोचन हनुमान मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जयंती जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. जन्मोत्सव निमित्त गुढीपाडवा से ही तुलसीकृत रामचरितमानस अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था. आज इस अखंड पाठ की सुबह 10 बजे पूर्णाहूति के बाद अनंत विभूषित जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्रीराम राजेश्वराचार्य के मंगलमय दर्शन समारोह का असंख्य भक्तगणों ने लाभ लिया. पश्चात महाप्रसाद की शुरुआत हुई. इस महाप्रसाद का हजारों भक्तगणों ने लाभ लिया.
रविनगर के हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव निमित्त 22 मार्च से तुलसीकृत श्रीरामचरित मानस अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया था. 30 मार्च को श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के बाद 2 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे से परिसर से सीताराम सत्संग मंडल द्वारा सामूहिक (अखंड) हनुमान चालीसा का पठन किया गया था. इस अखंड हनुमान चालीसा पठन में सांसद नवनीत राणा समेत हजारों महिलाएं भी शामिल हुई थी. 5 अप्रैल की शाम 6 बजे श्री हनुमान लघु रुद्राभिषेक किया गया. रात सक्करसाथ के मानस सुंदरकाण्ड मंडल द्वारा सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया. गुरुवार 6 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे हनुमान जन्मोत्सव व महाआरती के बाद सबह 7.30 बजे सुंदरकाण्ड पाठ व होम हवन किया गया. पश्चात सुबह 10 बजे तुलसीकृत अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहूति हुई. इस अवसर पर अनंत विभूषित जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्रीराम राजेश्वराचार्य महाराज का मंगलमय दर्शन समारोह हुआ. इस अवसर पर हजारों भक्तगण उपस्थित थे. पश्चात सुबह 10 से शाम 7 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया. जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया. इस जन्मोत्सव निमित्त आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के कारण संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया था. ‘प्रिती सहित सब भेेटे रामा, रघुपति करुणा पुंज रामा…’ , की सुंदरकाण्ड चौपाई के साथ भक्तगण बड़ी आस्था से सुंदरकाण्ड का पाठ करते रहे. इसके अलावा दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना… सहित अनेक भजनों से परिसर गूंज उठा था. इस महोत्सव को धूमधाम से मनाने में रविनगर के श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी व समस्त भक्त सेवा समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया.
पूर्व पालकमंत्री भी पहुंचे
जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा भाजपा विधायक प्रवीण पोटे पाटील, कांग्रेस के प्रदेश सदस्य जयंत डेहनकर के साथ रविनगर के संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां उन्होेंने बड़ी आस्था से दर्शन करने के बाद वहां आयोजित महाप्रसाद में शामिल हनुमान भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया. इस समय महाप्रसाद का लाभ ले रहे भक्तों से प्रवीण पोटे पाटील बड़ी आस्थापूर्वक मिलकर उन्हेें मिलकर भोजन परोस रहे थे. उन्होंने मंदिर में सीताराम महाराज के साथ भेंट कर पूजा-अर्चना की. इस समय उनके साथ जयंत डेहनकर के अलावा पूर्व पार्षद सचिन रासने भी मौजूद थे.