अमरावतीमहाराष्ट्र

नफरती बारूद के ढेर पर बैठी हैं दुनियां, इसे सिर्फ मुहब्बत और भाईचारे की जरूरत हैं

ईद मिलन कार्यक्रम में सलीम मिरावाले ने कहा

अमरावती/दि.2-समाज मे एकता और भाईचारा निर्माण हो, देश में जातीय सलोखा बढे इस दिशा में पिछले 27 वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे समाजभूषण राजूजी नन्नावरे एकता रैली आयोजन समिती के माध्यम से विभिन्न समाज के मान्यवरों को साथ लेकर अविरत काम कर रहे है. रमजान के मुबारक महिने की समाप्ति ओर ईद की मुबारकबाद देने के उद्देश्य से ईद मिलन का कार्यक्रम संघमित्रा होस्टेल, त्रिवेणी कॉलोनी में आयोजित किया गया. समाजभूषण राजूजी नन्नावरे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुस्लिम धर्मगुरु हाजी गौस मुहम्मद, बौद्ध भिक्षु भंते चंद्रमणि, जैन समाज के सुदर्शन जैन, एकता रैली के ज्येष्ठ पदाधिकारी और मुस्लिम गवळी समाज के संस्थापक सलीमभाई मिरावाले, सैयद मुश्ताक अलबेला ऑर्केस्ट्रा प्रमुख रूप से मंच पर विराजमान थे.
इस मौके पर एकता रैली के तरफ से हाजी गौस मुहम्मद, सलीमभाई मिरावाले और सैयद मुश्ताक का शॉल, पुष्पगुच्छ और मोतियों की माला पहनाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी गई. अपने सत्कार का उत्तर देते हुए सलीमभाई मिरावाले ने कहा कि रमजान का महीना हमारे लिए इबादत का महीना होता हैं. इस महीने में हम अपनी जायज जरूरतों पर काबू कर अल्लाह की इबादत करते है, और ईद के दिन पूरे कायनात के सभी लोगो के लिए दुवा मांगते है, ईद के दिन नफरतो के लिए कोई जगह नही होती. गले मिलकर सारे गीले-शिकवों को भुला दिया जाता हैं. आजकल हमारे देश का वातावरण थोड़ा मजहबी हो गया हैं, दुनिया नफरती बारूद के ढेर पर बैठी हैं, इसे सिर्फ मुहब्बत और भाईचारे की जरूरत हैं.
इस मौके पर उपस्थित सभी मान्यवरों ने प्रेम और भाईचारे पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में पी.बी.इंगले, भारत थुल, अरुणकुमार आठवले, राजेश फुले, लोभेश्वर रंगारी, अरुण बनारसे सहित होस्टल एवम कराटे क्लास के बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मिलिंद कांबले ने किया. आभार लोभेश्वर रंगारी ने माना.

Back to top button