अमरावती

विश्व को बुद्ध के मानवतावादी विचारों की जरूरत : हातेकर

बुद्ध विहार में धम्मचक्र प्रवर्तन दिन

धामणगावं रेलवे/दि.28– मरणप्राय हुए मनुष्य की मानवीयता को बुद्ध का धम्म ही जीवित रख सकता है. आज विश्व को युद्ध की नहीं, बल्कि बुद्ध के मानवतावादी विचारों की जरूरत है, यह बात जिवक सामाजिक व सांस्कृतिक प्रबोधन संस्था के अध्यक्ष प्रा.प्रमोद हातेकर ने कही. स्थानीय पुष्करणा नगर स्थित जिवक बुद्ध विहार में धम्मचक्र प्रवर्तन दिन हाल ही में मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश मनोहर ने की. कार्यक्रम में बतौर अतिथि छगन जाधव, प्रमुख वक्ता प्रा.प्रमोद हातेकर उपस्थित थे. छगन जाधव ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिन का महत्व बताया. अध्यक्षीय भाषण राजेश मनोहर ने किया. तथा सभी का आभार गौतम शेंडे ने माना. महिला मंडल की सदस्यों ने बुद्ध व भीमगीत प्रस्तुत कर डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सचिव सुधीर नगराले, अनिल डोंगरे, डॉ.श्याम कुवर, हेमंत लोणारे, पंकज मेंढे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button