विश्व को युध्द की नही भगवान बुध्द के तत्वज्ञान की जरूरत है

प्रमोद पोकले का प्रतिपादन

तिवसा /दि.12– विश्व को युध्द की नही बल्की भगवान बुध्द के तत्वज्ञान की जरूरत है ऐसा प्रतिपादन दुरर्शन और आकाशवाणी के लोक कलाकार एवंम जिवन -प्रचारक प्रमोद पोकले गुरूजी ने किया वे राष्ट्रसंत अध्यात्मक केंद्र दास टेकडी गुरूकुंज- मोझरी में 1 मई से आयिेजत श्री गुरूदेव सुस्कांर शिवीर में बौध्द जयंती के कार्यक्रम में बोल रहे थे.
शिवीर में 120 शिवीरार्थियों ने सहभाग लिया उन्हें आदर्श दिनचर्या, संत व महापुरूषो का चरित्र अध्यन, देश प्रेम, राष्ट्रीय एकता नैतिकता, सामुहिक ध्यान, प्रार्थना, समय की पाबंदी, सेवा भाव, अनुशासन, परिश्रम, इमानदारी, देशभक्ती, निर्भयता, स्वच्छता, रिती -रिवाजो कि परंपरा आदि को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है 20 दिनो तर चलने वाले इस शिवीर को सफल बनाने शिवीर प्रमुख रवीद्र ढवले, रूपेश मोरे, गणेश दरवरे, योगेश मेंढे, मयुर इंगले, वेदांन्त अढाउ, ओम नन्नांवरे, कुंदन ्र गुडधे, प्रायास कर है.

Back to top button