अमरावती

युवती को जहर पिलाकर युवक ने भी जहर पिया, युवक की हुई मौत

नेरपींगलाई के नवरंग गांव की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – समीपस्थ शिरखेड पुलिस थानांतर्गत नेरपींगलाईगांव के नवरंगपुरा में नितीन बाबुराव इंगले नामक ३० वर्षीय युवक ने एक युवती को जबर्दस्ती जहर पिलाया और बाद में खुद भी जहर पी लिया. जिसके बाद दोनों की हालत खराब हो गयी और उन्हें जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां पर नितीन इंगले की मौत हो गयी. वहीं युवती का इलाज जारी है. इस मामले में युवती की बहन की शिकायत पर शिरखेड पुलिस ने मृतक नितीन इंगले के खिलाफ धारा ३०७ के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button