अमरावती

युवक को 46 हजार से ठगा

फेसबुक पर कार दिखाकर दिया झांसा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – ग्रामीण इलाकों में विगत कई दिनों से ऑनलाईन ठगबाजी के किस्से लगातार सामने आ रहे हैं. परतवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले वडगांव फत्तेपुर गांव में रहने वाले युवक को फेसबुक पर कार का झांसा दिखाकर 46 हजार रुपए से ठगे जाने का मामला हाल ही में सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार वडगांव फत्तेपुर में रहने वाले येवनकुमार नंदवंशी को अपने फेसबुक अकाऊंट पर 24 जुलाई को एक चार पहिया कार बिक्री का विज्ञापन दिखाई दिया. इस विज्ञापन पर येवनकुमार ने क्लिक किया. उसके बाद उसे तुरंत मोबाइल नंबर 8720861041 से उसके मोबाइल नंबर 9921621614 पर फोन आया. इस समय वाहन खरीदी का सौदा किया गया. उसके बाद येवनकुमार ने अपने दोस्त के फोन पर से आरोपी के फोन पे पर 46 हजार रुपए भेज दिए. लेकिन इसके बाद से आरोपी ने शिकायतकर्ता को कार नहीं भेजी. लगातार संपर्क करने पर फोन स्वीच ऑफ आया. जिसके बाद युवक को ठगे जाने का अहसास हुआ. इस मामले में युवक ने 5 सितंबर को परतवाड़ा थाने में जाकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने दफा 420, उपधारा 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button