युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

परतवाडा /दि.21– घर में नानी के पुण्यतिथि के कार्यक्रम में परिवार के सदस्य व्यस्त रहते एक 24 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कांडली परिसर में सोमवार 19 मई को घटित हुई. मृतक युवक का नाम सारंग माकोडे है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार 19 मई को सारंग माकोडे के घर में उसकी नानी के पुण्यतिथि का कार्यक्रम था. सभी परिवारउस कार्यक्रम में व्यस्त थे. तैयारी होने के बाद सारंग माकोडे को परिवार के सदस्यों ने खाना खाने के लिए आवाज दिया और उसे बुलाने के लिए घर में गये, तब वह फांसी पर लटका दिखाई दिया. इस घटना से परिसर में खलबली गई है. सारंग काफी मिलनसार स्वभाव का था. वह कभी निराश नहीं दिखाई दिया. लेकिन अचानक उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने से परिवार के सदस्यों की पैरों तले जमीन खीसक गई है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पिछले कुछ दिनों से वह किसी के साथ बातचीत नहीं कर रहा था और अपने काम में ही व्यस्त रहता था. इस घटना को लेकर नागरिकों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है. परतवाडा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.