अमरावतीमहाराष्ट्र

पेड पर फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी

चांदुर रेलवे शहर की घटना

चांदुर रेलवे /दि. 6 – एक 25 वर्षीय युवक ने 3 दिसंबर को रात 9 बजे के दौरान चांदुर रेलवे शहर के स्टेट बैंक के पास स्थित गोदाम के पीछे पेड पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या करनेवाले युवक का नाम अजय राजू विश्वकर्मा है. मृतक युवक महादेवघाट का रहनेवाला है. चांदुर रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव शहर के ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक 3 दिसंबर को जगह के घरेलू विवाद के चलते अजय के साथ मारपीट की गई. पश्चात अजय के पिता उसे जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन शिकायत देने गए. वहां उपस्थित पुलिस कर्मचारी ने शिकायत न लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के पास जाने की बात कर उन्हें खदेड दिया. उस समय यदि संबंधित महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की गई होती तो अजय यह कदम नहीं उठाता, ऐसा मृतक के पिता ने आरोप किया है. इस कारण संबंधित पुलिस कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

* मामला दर्ज
घरेलू विवाद के प्रकरण में दोनों तरफ से परस्पर विरोधी शिकायत दर्ज हुई है. 3 दिसंबर को ही मामला दर्ज किया गया है. साथ ही इस प्रकरण में वैद्यकीय जांच भी की गई है.
– अजय आकरे, थानेदार, चांदुर रेलवे.

Back to top button