अमरावती

नहर में गिरकर युवक की मौत

तेज रफ्तार दुपहिया अनियंत्रित होने से हुआ हादसा

पथ्रोट/ दि.1– यहां से अंजनगांव की ओर जा रही एक तेज रफ्तार दुपहिया के अनियंत्रित होकर रास्ते के किनारे स्थित पत्थर से टकरा जाने के बाद दुपहिया पर सवार युवक सीधे नहर में जा गिरा और उसकी नहर में डूब जाने की वजह से मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार की दोपहर 1.30 बजे के आसपास घटीत हुआ है. मृतक की शिनाख्त अनिल श्रीराम इंगोले के तौर पर की गई है.
प्रत्यक्ष दर्शियों व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति एमएच 27/सीआर-8089 क्रमांक की दुपहिया पर सवार होकर अंजनगांव की ओर जा रहा था और यह तेज रफ्तार दुपहिया अचानक ही सडक के किनारे स्थित पत्थर से जा टकराई और दुपहिया पर सवार व्यक्ति उछलकर पास में ही स्थित नहर में जा गिरा. इस समय नहर के पानी में इस युवक का सिर पूरी तरह से डूबा हुआ था. वहीं शरीर का बाकी हिस्सा पानी से बाहर था. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस युवक को नहर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक इस युवक की मौत हो चुकी थी. पश्चात उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु उपजिला अस्पताल में भिजवाया गया.

Back to top button