नौकरी चले जाने से युवक ने कुएं में दी जान
रेवसा गांव के कुएं में मिली थी लाश

अमरावती/ दि. 1- वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के खेत स्थित एक कुएं में अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई. पास ही उसकी मोटर साइकिल खडी थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए शिनाख्त करने का आवाहन किया था. आज दूसरे दिन पुुलिस ने गौरव धिगाडे के रूप में शिनाख्त की. उसने नौकरी चले जाने के कारण परेशान होकर अत्महत्या के लिए घातक कदम उठाया, ऐसा पुलिस की तहकीकात में उजागर हुआ.
रेवसा गांव स्थित खेत के कुएं में करीब 40 से 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश दिखाई दी. थोडे दिन सडक किनारे उसकी मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच.27/ सी.एम.-5694 खडी थी. पुलिस ने गांववासियों की सहयता से लाश कुएं से बाहर निकालने के बाद उस युवक की पहचान करने के लिए काफी प्रयास किया. परंतु शिनाख्त नहीं हुई. पुलिस ने पहचान के लिए लाश पोस्टमार्टमगृह में अमरावती रवाना की. इस दौरान वलगांव पुलिस ने गौरव भाउराव धिगाडे (35, पन्नालाल नगर ) के रूप में की. तहकीकात के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गौरव किसी निजी कंपनी में काम करता था. मगर कंपनी बंद हो गई. नौकरी जाने के कारण वह बेरोजागर हो गया. इसी परेशानी में उसने घातक कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.