युवक ने रास्ते में मिला मोबाईल सौंपा पुलिस को

अमरावती/दि.9– धारणी तहसील में रहने वाले एक युवक को मोबाइल मिलने से उसे उठाकर युवक ने उस मोबाइल को धारणी पुलिस के हवाले कर अपनी इंसानियत का परिचय दिया.
आज कल कई लोग रास्ते पर पडी वस्तुओं को अपनी समझ कर उठा लेते है और उसे अपनी बपौती समझ कर हडपजाते है. विरले ही ऐसे लोग मिलते है. जिन्हें रास्ते पर वस्तु पडी मिलने के बाद भी उसे हिफाजत से सही हाथों में पहुंचाते है. ऐसा ही एक मामला धारणी तहसील में सामने आया. जानकारी के अनुसार धारणी तहसील में रहने वाले मोहसिन खान नामक युवक को रास्ते पर जाते समय एक एंड्राईड मोबाइल दिखाई दिया. युवक ने उस मोबाइल उठाकर उसे अपने पास रख लिया. देखने में आता है कि कई लोग मोबाइल जैसी वस्तुओं को पा लेने के बाद उसे अपने पास दबा लेते है. मगर मोहसीन खान ने अपनी इंसानियत और इमानदारी का परिचय देते हुए इस मोबाइल को सीधे धारणी पुलिस थाने ले जाकर वहां पर कार्यरत कर्मचारी को मोबाइल सौंपते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई. मोहसीन की इस दरियादिली पर तहसील का हर व्यक्ति प्रशंसा कर रहा है.