अमरावतीमुख्य समाचार

अपमानित होकर युवक ने लगाई फांसी

गांव में लगातार पीटा करते थे, लिखा सुसाईड नोट

* रिश्तेदारों ने लाश लेने से किया मना, तनाव

* सात के खिलाफ अपराध दर्ज

* रालेगांव तहसील के वडकी की घटना

यवतमाल/ दि.13- गांव के कुछ लोगों व्दारा लगातार पीटाई करने, अपमानित करने से परेशान होकर गांव में जीना मुश्किल हो गया. इस वजह से अपनी जिंदगी समाप्त कर रहा हूं, ऐसा सुसाईड नोट लिखकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रालेगांव तहसील के वडकी में घटी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर रिश्तेदार युवक की लाश वडकी पुलिस थाने में ले गए. इसके कारण कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
भास्कर अजय आडे (28, वडकी) यह आत्महत्या करने वाले युवक का नाम बताया गया. उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. मृत्यु से पूर्व उसने एक सुसाईड नोट लिखा था. जिसमें उसने जो लोग उसे पीटते थे और परेशान करते थे, उनके नामों का उल्लेख कर रखा था. इसके आधार पर पुलिस ने उन सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. वडकी पुलिस थाने के समीप ही अजय का घर है. उसके आस पडोस में रहने वाले लोगों से परेशानी थी. पोस्टमार्टम करने के बाद अजय की लाश पुलिस थाने में ले जाया गई. पुलिस ने आधा घंटे में ही सुसाईड नोट में नाम लिखे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तब जाकर अंत्यसंस्कार किया गया. इस वजह से कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी. अपराध दर्ज किये गए लोगों में से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.
यह है आरोपियों के नाम
अजय भास्कर आडे की आत्महत्या के मामले में प्रमिला भास्कर आडे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर सुजल भीमा सलाम (25), पिंटू धुर्वे (40), रोहित पिंटू धुर्वे (22), अक्षय सुनील आडे (24), गौरव सुरेश येलके (24), अनिल करपते व प्रतिक धुर्वे के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया गया है. इनमें से प्रतिक व अनिल घटना के बाद से फरार है.

Related Articles

Back to top button