अमरावतीमहाराष्ट्र

युवक ने नाबालिग को किया गर्भवती

अपहरण कर किया था दुराचार

अमरावती /दि.3– शिरजगांव कस्बा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र महादेव जांबू (25) नामक युवक ने अपने परिचय ने रहने वाली नाबालिग लडकी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये. जिसके चलते उक्त नाबालिग युवक गर्भवती हो गई. इसकी शिकायत मिलते ही शिरजगांव कस्बा पुलिस ने महेंद्र जांबू के खिलाफ अपहरण, दुराचार व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पीडित युवती अपनी विवाहित बडी बहन के यहां रहा करती थी और बडी बहन के विवाह में भी उसकी पहचान महेंद्र महादेव जांबू नामक युवक के साथ हुई थी तथा दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक दूसरे के साथ शेयर करते हुए आपस में बातचीत करनी श्ाुरु की थी. इस दौरान महेंद्र जांबू ने उक्त युवती को एक जगह पर मिलने के लिए बुलाया और विवाह करने की बात कहतेह हुए उसका अपहरण कर उसे अपने खेत में लेकर गया. जहां पर महेंद्र जांबू ने उक्त नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये. जिसके बाद अप्रैल माह में उक्त पीडिता को खुद के गर्भवती रहने की बात पता चली. तो उसने महेंद्र जांबू पर विवाह करने हेतु दबाव बनाया. परंतु महेंद्र जांबू अपनी बात से मुकर गया. वहीं गर्भाधान काल पूरा होने पर उक्त नाबालिग की एक अस्पताल में प्रसूति हुई और उसने बेटी को जन्म दिया. जिसका पितृत्व स्वीकारने से महेंद्र जांबू मुकर गया. ऐसे में पीडिता की शिकायत के आधार पर शिरजगांव कस्बा पुलिस ने महेंद्र जांबू के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.

Back to top button