कार के लिए दहेज नहीं देने पर युवक ने किया विवाह से इंकार
युवक सहित उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती/दि.29 – सगाई निपटने के बाद दुल्हा बनने जा रहे युवक ने अपने होने वाले ससुर से कार खरीदने के लिए 15 लाख रुपए का दहेज मांगा. लेकिन दुल्हन बनने जा रही युवती ने इसकी जानकारी मिलते ही दहेज देने और उस युवक के साथ विवाह करने से इंकार करते हुए सीधे फे्रजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने विवेक नागदिवे नामक युवक सहित सिद्धार्थ देवराव नागदीवे व एक महिला (सभी चैतन्य कालोनी निवासी) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती का विवाह कुछ दिन पहले चैतन्य कालोनी परिसर निवासी विवेक नागदीवे के साथ होना तय हुआ था. जिसके चलते दोनों परिवारों की सहमति से विवेक व उक्त युवती की सगाई हुई. उस समय विवेक व उसके माता-पिता ने कार बुक करने के लिए वधु पक्ष से एक लाख रुपए की मांग की थी. जिस पर सहमति जताते हुए युवती के पिता ने नागदीवे परिवार को कार बुक करने के लिए 1 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद 7 मई को विवेक ने उक्त युवती व उसके भाई से तापडिया मॉल में मुलाकात करते हुए कार खरीदने के लिए 15 लाख रुपए देने की मांग की. यह बात युवती ने अपने पिता कोे बताई. परंतु 15 लाख रुपए की रकम काफी बडी रहने के चलते युवती के पिता ने रकम देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष के रिश्तेदारों की बैंठक में भी वधु पक्ष ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी. लेकिन इसके बाद विवेक ने उक्त युवती के मोबाइल पर मैसेज भेजते हुए कहा कि, अब वह उसके साथ विवाह नहीं करना चाहता और यदि उसने विवाह के लिए दबाव डाला, तो वह (विवेक) उसे (युवती को) जान से मार देगा. जिसके बाद युवती ने तुरंत फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.