अमरावतीविदर्भ

विवाह के मंडप में युवक ने दुल्हन को छेडा

बारातियों ने आरोपी की जमकर की पिटाई

  • पुसद ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के काली दौलतखाना गांव की घटना

पुसद/दि.15 – सोमवार की सुबह विवाह का मुहूर्त था. युवती के बाराती इकट्ठा हुए. प्रथा के अनुसार दुल्हन-दुल्हे के साथ अग्नी के फेरे ले रही थी, ऐसे में एक युवक बडी तेजी से चलते आया और दुल्हन के साथ बारातियों के सामने अश्लिल हरकतें करने लगा. यह देखकर दुल्हा-दुल्हन समेत सभी बारातियों में खलबली मच गई. इस घटना के कारण उपस्थित बारातियों ने उस युवक की अच्छी पिटाई कर डाली.
किसी फिल्म की तर्ज पर पुसद ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के कालीदौलतखाना गांव में यह सनसनीखेज घटना घटी. उस घटना से दुल्हन के इधर के रिश्तेदार काफी क्रोधित हुए और उस युवक की जबर्दस्त पिटाई करते हुए कालीदौलतखाना पुलिस के हवाले किया. इस पिटाई में घायल हुए युवक का नाम जयभीम श्रावणे (22) बताया गया है. पुसद के जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने बडे ही सावधानी से तनाव की स्थिति पर काबु पाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ छेडखानी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button