अमरावती

युवती को भगा ले गया युवक

अमरावती /दि.18– लोगों के घर में काम करने वाली महिला ने फ्रेजरपुरा थाने में दी शिकायत में बताया कि, 8 दिन पूर्व उनकी बेटी घर में थी. वह बार-बार किसी से बात कर रही थी. उससे पूछे जाने पर उसने कहा कि, मोठी धनज निवासी अजय गायकवाड से बात कर रही है. 15 दिसंबर को महिला बर्तन धोने के काम से गयी थी. उनकी लड़की भी बर्तन धोने के काम से गयी, लेकिन शाम 6 बजे तक घर वापस नहीं लौटी. महिला को लड़की न दिखायी देने पर उसके मोबाइल पर फोन किया. तब लड़की ने बताया कि, वह वडाली नाके के पास है और फोन काट दिया. इसके बाद भी लड़की घर नहीं लौटी. उसकी सभी जगह खोज की गयी. मगर कहीं पता नहीं चला.
इस दौरान उनकी बीच वाली लड़की ने बताया कि, वह आटो में बैठती हुयी दिखायी दी. जिससे महिला को संदेह हुआ. उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अजय गायकवाड भगा ले गया है. ऐसा आरोप लगाते हुये दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है.

Back to top button