नौकरी का प्रलोभन देकर युवक को ढाई लाख से लूटा
अवधुतवाडी पुलिस थाने में महिला के खिलाफ अपराध दर्ज
यवतमाल- दि. 5 मुकबधिर स्कूल में छात्रावास अधिकारी के रुप में नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर एक महिला ने रुपए की मांग की. ढाई लाख रुपए चेक के माध्यम से स्वीकार किये, परंतु विवेक चोैधरी नामक युवक को नौकरी का नियुक्ति आदेश मिला ही नहीं. धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही युवक ने अवधूतवाडी पुलिस में शिकायत दी. इसके आधार पर पुलिस ने उस आरोपी कविता कन्नलवार नामक महिला के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज किया.
विवेक भाउराव चौधरी (लक्ष्मीनगर, उमरसरा) को दिग्रस के विनायक बहुउद्देश्यीय ग्रामीण विकास संस्था व्दारा संचालित श्री साई छाया मुकबधिर निवासी विद्यालय आर्णी के छात्रावास में अधिकारी के रुप में नौकरी लगाने का प्रलोभन दिया. घरमालिक व किरायादार ऐसी पहचान होने का लाभ कविता विठ्ठल कन्नलवार (आशीर्वाद नगर, जामरोड) ने उठाया. विवेक का विश्वास जीतकर महिला ने उससे 2 लाख 50 हजार रुपए का चेक लिया. उसने वह रकम अमरावती के स्टेट बैंक के खाते में जमा किये, मगर विवेक को नौकरी ही नहीं मिली. नौकरी के बारे में पूछे जाने पर गुमराह करने वाले जवाब देकर जाने लगी. इस मामले में विवेक की शिकायत पर कविता कन्नलवार के खिलाफ अवधूतवाडी पुलिस ने दफा 420 के अनुसार धोखाधडी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.