इमारत से निचे गिरे युवक ने तोडा दम
30 अप्रैल को अंजनगांव में हुई थी घटना

* इलाज के दौरान मजदूर युवक की मौत
अमरावती/दि.3 – विगत 30 अप्रैल को अंजनगांव सुर्जी की यश कॉलोनी स्थित निर्माणाधिन इमारत की उपरी मंजिल पर काम कर रहा अब्दुल नवेद अब्दुल कदीर नामक 30 वर्षीय मजदूर निचे गिरकर बुरी तरह से घायल हुआ था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन 2 मई को इस मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 30 मई को निर्माणाधिन इमारत पर चल रहे काम से निचे उतरते समय अब्दुल नवेद का चैली पर संतुलन बिगड गया और वह सीधे निचे आकर गिरा. जिससे उसे काफी गंभीर चोटे आई थी. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रहार पार्टी के जिलाध्यक्ष छोटू वसू महाराज ने घायल मजदूर को बेहतरीन इलाज मिलने हेतु पहल की और उसे डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडीकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया. परंतु 2 मई की रात 8 बजे अब्दुल नवेद की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना की जानकारी गाडगे नगर पुलिस व अंजनगांव सुर्जी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार भिजवाया गया