अमरावती

प्रेम विवाह करने वाले युवक को बेदम पीटा

राजकमल चौक की घटना, दो नामजद

अमरावती/दि.21 – युवती के साथ प्रेम विवाह करने वाले युवक के साथ हमेशा विवाद किया जाता था. बीते शनिवार की दोपहर 2बजे सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के राजकमल चौक पर दो आरोपियों ने प्रेम विवाह करने वाले युवक को रोककर बेदम पीटा. इस हमले में युवक के हाथ की उंगली फैक्चर हो गई. इस शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
जानकारी के अनुसार विलास नगर गली नं.1 में रहने वाले 34 वर्षीय शिकायतकर्ता रोहित रमेश रुईकर ने आरोपी की लडकी के साथ प्रेमविवाह किया. इस बात को लेकर उनके बीच हमेशा विवाद होते थे. 19 फरवरी की दोपहर आरोपी टिल्लू कुरमालकर व नंदकिशोर कुरमालकर (दोनों फे्रजरपुरा) अधिक दो आरोपी ने पीछे से आकर शिकायतकर्ता को रोका और उसकी बेदम पीटाई की. इतना ही नहीं तो शिकायतकर्ता के साथ में आये दोस्त को भी आरोपियों ने जमकर मारा. इसमें शिकायतकर्ता के हाथ की उंगली फैक्चर हो गई. इसपर पुलिस ने उन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की.

Back to top button