अमरावती

लिफ्ट देने के बहाने राहगीर को लूटने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढा

फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.29- लिफ्ट देने के बहाने 60 वर्षीय राहगीर को लूटने वाले आरोपी युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से नकद राशि व सोने की अंगूठी जब्त की गई है. पकडे गए आरोपी का नाम परेश अशोक नांदूरकर (29) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी परेश नांदूरकर यह मूल नागपुर जिले के वडधामणा ग्राम निवासी है और फिलहाल शहर के उदय कॉलोनी रहता है. बताया जाता है कि बुधवार 28 जून को चांदूर रेलवे तहसील में आनेवाले जलका जगताप ग्राम निवासी गजानन मेश्राम (60) ने फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकात दर्ज की कि वह शाम 6 बजे वॉकिंग करने के लिए अमरावती शहर के श्याम नगर स्थित घर से निकला था. रात 7.30 बजे के दौरान वह राजकमल से पैदल घर जा रहा था तब पीछे से आनेवाले एक दुपहिया सवार से उसने लिफ्ट मांगी. संबंधित वाहन चालक गजानन को वाहन पर बैठाकर श्याम नगर चौक ले गया और उसके हाथ से 7 ग्राम सोने की अंगूठी झपट लिए और खुद को पुलिस बताकर जेब से एटीएम निकाल लिया. फिड डरा धमकाकर विजय कॉलोनी के एसबीआई बैंक के एटीएम केंद्र पर ले गया. वहां एटीएम से 20 हजार रुपए गजानन मेश्राम से निकलवाने लगाए और वह पैसे भी लूटकर रफूचक्कर हो गया. पुलिस ने 392 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की और आरोपी को आज उदय कॉलोनी से गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी हुई सोने की अंगूठी और नकद 25 हजार समेत घटना में इस्तेमाल किया गया एमएच-27/बीएम-8892 क्रमांक का दुपहिया वाहन भी जब्त कर लिया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button