अमरावतीमहाराष्ट्र

बडी बहन के कागजपत्र पर छोटी बहन ने नौकरी हासिल की

भूमि अभिलेख में रहते जमायी करोडो की माया

* सीआईडी जांच करने की मांग को लेकर थॉमस का अनशन जारी
अमरावती /दि.18– भूमि अभिलेख कार्यालय अचलपुर में अनिता वामन भास्कर नामक महिला कर्मचारी अपनी बडी बहन के शाला छोडने का दाखिला देकर नौकरी कर रही है. सिपाही है लेकिन भारी मात्रा में माया जमायी रहने से सीआईडी के जरिए जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर दलित पैंथर के जिलाध्यक्ष प्रेम थॉमस ने जिला कचहरी परिसर में सोमवार 17 मार्च से बेमियादी अनशन शुरु किया है.
चिखलदरा तहसील के ग्राम सलोना निवासी अनिता वामन भास्कर नामक महिला ने वर्ष 2008 में अपनी बहन की पूर्व माध्यमिक शाला सलोना से बडी बहन को कोई जानकारी न देते हुए परस्पर शाला छोडने का दाखिला निकाल दिया और अनुकंपा में शासकीय नौकरी के लिए स्टैंप पेपर पर प्रतिज्ञा पत्र पर लिखकर भी दिया है. अनिता यह निरक्षर है. उसने शिक्षा नहीं ली है. लेकिन उसने नौकरी मिलने के लिए शासन की दिशाभूल की है. वह भूमिअभिलेख कार्यालय में शिपाही के रुप में कार्यरत है. वरिष्ठ अधिकारियों से मिलीभगत कर भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया रहने का आरोप अनशनकर्ता ने किया है और भारी मात्रा में चल व अचल संपत्ति जमा की है, ऐसा आरोप भी प्रेम थॉमस का है. इस कारण सीआईडी के जरिए जांच कर उस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग अनशनकर्ता प्रेम थॉमस ने की है.

Back to top button