दुष्कर्म का अपराध दर्ज होते ही युवक फरार

दुष्कर्म के बाद जबरन कराया गर्भपात

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – महिला को शादी का प्रलोभन दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म कर जबरन गर्भपात कराने की घटना भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आयी है. इस मामले में महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने ताज नगर निवासी इमरान शाह के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया है. अपराध दर्ज होते ही युवक फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार पीडित महिला की जून 2020 में इमरान शाह के साथ पहचान हुई थी. तब से इमरान महिला से हमेशा मिलने आता था. फिर दोनों लगातार मिलते रहते थे. जिससे दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुए. इमरान ने महिला को शादी का प्रलोभन दिखाकर गणोरी के खेत में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया. इस दौरान महिला गर्भवती भी हुई. जब महिला ने शादी की बात की तो इमरान ने महिला को भरोसे में लेकर गर्भपात कराने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद पीडिता ने गर्भपात किया. कुछ दिनों बाद महिला ने फिर से इमरान को शादी करने के लिए कहा, लेकिन उसने साफ इन्कार कर दिया. उसके बाद पीडिता ने शनिवार की दोपहर भातकुली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर इमरान शाह को ढुंढना शुरु किया, लेकिन वह शहर से फरार होने की जानकारी सामने आयी है.

Back to top button