युवक पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा ग्रापं कार्यालय
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – ग्राम पंचायत प्रशासन से मांगे गये लिखित जवाब को कचरे की टोकरी दिखानेवाले ग्राम पंचायत प्रशासन के खिलाफ मंगलवार को निलेश रघुवंशी ने आवाज उठाई. युवक ने आज पेट्रोल की बोतल लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रवेश कर जवाब मांगा. अन्यथा आत्मदाह करने की चेतावनी दी. जिससे ग्राप कार्यालय में खलबली मच गई. पता चला है कि नादंगांव पेठ में एक खुली जगह पर क्रीडा मंडल के खिलाडी कबड्डी की प्रॅक्टीस करते है. लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन ने वह जगह खाली करने के लिए नोटिस देकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले को लेकर खिलाडिय़ों और ग्राम पंचायत प्रशासन के बीच विवाद भी निर्माण हुआ था. बालापुर लेआउट स्थित खुली जगह पर विदर्भ केसरी क्रीडा व शिक्षामंडल के खिलाडी रोजाना कबड्डी खेलते है. इस जगह पर स्व. दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय की इमारत है. इस जगह के संबंध में महाविद्यालय व वीर केसरी मंडल के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है.