अमरावती

महाराज का आदर्श लेकर युवा वर्ग वृध्दों की सेवा करे

महानगर प्रमुख बंटी रामटेके का प्रतिपादन

* प्रहार की ओर से मधुबन वृध्दाश्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई
अमरावती/ दि.11 – छत्रपति शिवाजी महाराज रयत के राजा थे. उन्होंने अपने राज्य में जाति, धर्म, पंत में कभी भेदभाव नहीं किया. हर जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर स्वराज्य का पताका लहराया. महाराज का आदर्श लेकर आज युवा वर्ग वृध्दों की सेवा करे, ऐसा आह्वान बाहर के महानगर अध्यक्ष बंटी रामटेेके ने अपने प्रतिपादन में किया.
बडनेरा शहर स्थित मधुबन वृध्दाश्रम कोंडेश्वर में कल शुक्रवार के दिन प्रहार जनशक्ति पक्ष बडनेरा शहर की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान वृध्दों को फल वितरित किये गए. इस समय वे बोल रहे थे. सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के हस्ते किया गया. वृध्द के दुखों को सवारने का प्रयत्न करने के उद्देश्य से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती अलग तरीके से मनाने का मानस व वृध्दों को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर फल वितरित कर उनके परिवार का हिस्सा बनने की संकल्पना महानगर प्रमुख बंटी रामटेके की संकल्पना से बडनेरा श्हार प्रमुख योगेश कावरे व्दारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस समय प्रहार जनशक्ति पक्ष महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, युवा उद्योजक कमलेशा दंडाले, बडनेरा शहर प्रमुख योगेश कावले, संपर्क प्रमुख उमेश मेश्रास विद्यार्थी आघाडी प्रमुख वृषभ मोहोड, शहर उपाध्यक्ष समीर, सचिव कुणाल खंडारे, महासचिव सौरभ रत्नपारखी, ऋषिकेश तायडे, प्रवीण कराले, दीपक पवार, अक्की गिरी, रुपेश गिरी, पंकज टेंभुर्णे, आदिल खान, पवन खोडे, मो. जावेद, प्रफुल बंड, चिंतामण आडे, श्रेयश सुने, शिवा मोहोड, व्यवस्थापक सावरकर उपस्थित थे. प्रास्ताविक वृषभ मोहोड, संचालन प्रवीण कराले और आभार योगेश कावरे ने माना.

 

Related Articles

Back to top button