अमरावतीमहाराष्ट्र

मारने की धमकी देकर युवक को लूटा

अमरावती /दि. 10– एक 22 वर्षीय युवक को जान से मारने की धमकी देकर उसके पास से मोबाइल व नकद दो हजार रुपए लूट लिए. रॉयली प्लॉट से खत्री कॉम्प्लेक्स के दौरान 5 फरवरी की रात 9.50 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में सीटी कोतवाली पुलिस ने दिपेश झांबानी (22) की शिकायत पर अज्ञात दो लोगों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दिपेश झांबानी जवाहर गेट परिसर की एक कपडा दुकान में सेल्समेन के रुप में काम करता है. एक ग्राहक का पार्सल पहुंचाकर दुकान में वापस लौटते समय वह रॉयली प्लॉट परिसर के मनपा स्वच्छतागृह के पास लघुशंका के लिए रुका. वहीं एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोककर कहा कि, उसे कुछ काम है, ऐसा कहते हुए उसे मोपेड पर बैठाकर खत्री कॉम्प्लेक्स ले गया. वहां दूसरा युवक भी था. इन दोनों ने दिपेश को जान से मारने की धमकी देकर उसके पास से 10 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल और दो हजार रुपए नकद लूट लिए. दिपेश इस घटना से काफी भयभीत हो गया. उसने दूसरे दिन शाम कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button