पुलिस थाने में शिकायत देने गए युवक को बेदम पीटा
पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
* शिवणी रसुलापुर के हितेश रघुते ने पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
नांदगांव खंडेश्वर/ दि.4 – नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के शिवणी रसुलापुर में रहने वाले हितेश विजय रघुते और उसके माता-पिता को कुछ गुंडों ने खुब मारा. इसकी शिकायत देने के लिए विजय नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने गया. मगर पुलिस उपनिरीक्षक कांबले ने एक कमरे में ले जाकर गालिया देते हुए बेहोश होने तक बेदम पीटा. इससे पीडित हुए हितेश ने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय देने की मांग की.
सौंपे ज्ञापन में हितेश रघुते ने बताया कि, वह नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप कांबले के पास गया और गुंडों से बचाने की याचना करते हुए शिकायत लेने की विनंती की. मगर उसे पुलिस थाने के एक कमरे में लेजाकर लातघुसो से बेदम पीटा. हितेश को इतना मारा की वह बेहोश हो गया. जब उसे होश आया तो उसके माता-पिता रोते हुए दिखाई दिया. उसके बाद उन्हें धमकाते हुए कहा कि, तुम्हारे बेटे को ले जाआ, नहीं तो पूरे परिवार को अंदर डालकर थर्ड डिग्री दुंगा. तब वे पैदल पुलिस थाने के बाहर निकले, घर चले गए. 12 फरवरी को थानेदार ठाकरे के समक्ष लिखित शिकायत दी, मगर अब तक कोई लाभ नहीं हुआ. शिकायत में यह भी कहा कि, वह माता-पिता का अकेला कर्ताधर्ता है. उसके परिवार की जान को खतरा निर्माण हुआ है. इसलिए इस बात को गंभीरता से लेकर न्याय दें, ऐसी भी मांग हितेश रघुते ने पुलिस महानिरिक्षक से की.