अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

युवा तय करेंगे जिले के आठों विधानसभा के विधायक

18 से 39 आयु वर्ग में सर्वाधिक 10 लाख मतदाता

अमरावती/दि. 12 – सितंबर माह में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो रहा है. इस पृष्ठभूमि पर 6 अगस्त को प्रारुप मतदाता सूची घोषित की गई. इसके मुताबिक जिले में 24.54 लाख मतदाता है. इसमें 18 से 39 आयु वर्ग में सर्वाधिक 10.18 लाख युवा मतदाता रहने से इस बार जिले के आठों विधायकों का भविष्य युवाओं के हाथ में रहेगा.
विधानसभा चुनाव निमित्त चुनाव आयोग की तैयारी शुरु है. इस माह में 10 व 11 के बाद अब 17 से 18 तारीख को जिले के 2682 मतदान केंद्र पर मतदान शिविर लिया जानेवाला है. इस शिविर में सभी केंद्रस्तरीय अधिकारी केंद्रो पर उपस्थित रहनेवाले है. अनुपस्थित रहनेवालों पर कार्रवाई की जानेवाली है. अगस्त माह में आयोजित इस शिविर में नागरिकों को नाम पंजीयन के साथ नाम में आवश्यक दुरुस्ती करते आएगी, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दी है. मतदाता सूची का पुनरिक्षण कार्यक्रम शुरु है. इसमें जिलाधिकारी ने आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रारुप मतदाता सूची घोषित की. इस पर अब 20 अगस्त तक दावे और आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी. 29 अगस्त तक सुनवाई होकर अंतिम सूची 30 अगस्त को घोषित होगी. पश्चात किसी भी दिन विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है.

* 30 से 39 आयु वर्ग के सर्वाधिक मतदाता
जिले के आठों विधानसभा निर्वाचनन क्षेत्र में 30 से 39 आयु वर्ग में सर्वाधिक 5.48 लाख मतदाता है. इसमें धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में 65198, बडनेरा 76246, अमरावती 81608, तिवसा 61386, दर्यापुर 65125, मेलघाट 72208, अचलपुर 63514 और मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में 62336 युवा मतदाता है.

* 70 से अधिक आयु वर्ग में 6 हजार महिला मतदाता अधिक
जिले में 70 से अधिक आयु वर्ग में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 5925 अधिक है. 70 से 120 आयु वर्ग में पुरुष मतदाताओं की संख्या 108089 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 114014 है. इसमें 80 से 89 आयु वर्ग में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 4906 से अधिक है.

* नए मतदाता 28688 और 100 वर्ष पार 1363
– जिले में 18 से 19 आयु वर्ग में 28688 नए मतदाता है और यह मतदाता पहली बार मतदान करनेवाले है. इसमें 16982 पुरुष तथा 11703 महिला मतदाता है.
– इस बार 100 से अधिक आयु वर्ग में 1363 मतदाता है. इसमें 100 से 110 आयु वर्ग में 1356 तथा 110 से 119 आयु वर्ग में 6 और 120 प्लस में अमरावती में 1 मतदाता है.

* आयु वर्ग निहाय मतदाता
18 से 19 आयु वर्ग 28,688
20 से 29 आयु वर्ग 4,40,886
30 से 39 आयु वर्ग 5,47,921
40 से 49 आयु वर्ग 5,18,474
50 से 59 आयु वर्ग 4,32,657
60 से 69 आयु वर्ग 2,64,117
70 से 79 आयु वर्ग 1,44,348
80 से 89 आयु वर्ग 62,711
90 से 99 आयु वर्ग 13,681
100 से 109 आयु वर्ग 1,356
110 से 119 आयु वर्ग 08
120 प्लस वयोगट 01

Related Articles

Back to top button