
अमरावती/दि.15 – मार्ग से गुजरने वाले युवक को चाकू का भय दिखाकर लूटपाट करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल दुपहिया सहित कुल 71 हजार 350 रुपए का माल जब्त कर लिया है. पकडे गये आरोपियों के नाम मसानगंज निवासी क्रिष्णा संतोष श्रीवास (22) और भूषण मुकेश श्रीवास (25) है.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के परगना निवासी तथा वर्तमान में गवलीपुरा में रहने वाला रेहामुल खान शाहरुख खान (20) नामक युवक 13 मार्च की रात 10.30 बजे के दौरान सिलाई मशीन के कारखाने में काम कर घर की तरफ अपने दोस्त मेहबूब आयनुल के साथ पैदल लौट रहा था, तब गुप्ता हॉस्पिटल के सामने क्रिष्णा श्रीवास और उसके दोस्त ने इन दोनों युवकों को रोककर उनके साथ गालीगलौज की और पैसों की मांग करने लगे. इस बात पर से विवाद होने पर क्रिष्णा और उसके साथी ने रेहामुल खान के साथ मारपीट की और जब से चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए जेब से 1700 रुपए नकद निकाल लिये. प्रतिकार करने पर फिर से उन्हें बेरहमी से पीटा किया. मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करने पर उपनिरीक्षक विजय गीते, रंगराव जाधव, जमादार मलिक अहमद, जवान प्रमोद हरणे, पंकज अंभोरे, आकाश इंगोले, मोनल तिडके के दल ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई एमएच-27/बीएस-1852, एक चाकू और नकद 1300 रुपए सहित 71 हजार 350 रुपए का माल जब्त कर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.