पुलिस की सतर्कता से बची युवक की जान
डायल 112 पर लिया गया क्विक रिस्पांस
अमरावती/दि. 18 – पुलिस हेल्पलाईन क्रमांक डायल 112 पर आई फोन कॉल पर त्वरीत रिस्पांस देते हुए पुलिस के पथक ने अपने ही शरीर पर ब्लेड चलाकर खुद को लहुलुहान कर चुके एक युवक की जान बचाने में सफलता प्राप्त की और उसे तुरंत ही इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष में टाकरखेडा निवासी अरुण देशमुख नामक व्यक्ति ने फोन कॉल करते हुए बताया कि, उनका बेटा शुभम देशमुख मानसिक तौर पर बीमार है, जो अपने घर के सामने दोनों हाथों में ब्लेड लेकर बैठा हुआ है और खुद ब्लेड मारकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस का पथक तुरंत मौके पर पहुंचा तथा खुद को नुकसान पहुंचाने पर आमादा शुभम देशमुख को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इस समय शुभम देशमुख ने बताया कि, पडोस में रहनेवाले व्यक्ति ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. ऐसे में जब तक उक्त रिपोर्ट को खारिज नहीं किया जाता तब तक कोई भी व्यक्ति उसके पास आने का प्रयास न करेें अन्यथा वह अपने गले पर ब्लेड मार लेगा. ऐसे में नाईट ड्युटी ऑफीसर पीएसआय सरनाईक व पुलिस कांस्टेबल सतीश भुरे ने समयसुचकता दिखाते हुए उक्त युवक के साथ बातचीत की और उसे जैसे-तैसे समझा-बुझाकर शांत किया गया. साथ ही उसके दोनों हाथों से ब्लेड छिनकर उसे स्थानीय लोगो की सहायता लेते हुए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उक्त युवक का इलाज जारी है.