अमरावतीमहाराष्ट्र

रील बनाने वाले युवकों को चाकू की नोंक पर लूटा

आये फोन, मोबाइल दुपहिया सहित 2.30 लाख रुपए माल लूटकर भागे

* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के मंगलधाम कालोनी की घटना
अमरावती /दि.18– वर्तमान में अज्ञात चोर-लुटेरों ने शहर में रील बनाने वाले युवकों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच अज्ञात लुटेरों ने रील बनाने वाले 2 नाबालिग युवकों को चाकू दिखाकर उनके पास से आईफोन, दोपहिया, मोबाइल सहित कुल 2 लाख 30 हजार का माल लूट लिया. फ्रेजरपुरा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाली मंगलधाम कॉलोनी की टेकड़ी पर हनुमान मंदिर के पास यह घटना घटित हुई.
जानकारी अनुसार, जनार्दनपेठ में रहने वाले दो नाबालिग गुरुवार, 17 अप्रैल को एमएच-27/डीडब्ल्यू-1530 क्रमांक के दोपहिया पर सवार होकर मंगलधाम कॉलोनी में पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर में रील बनाने के लिए गए थे. जब दोनों युवक फोटो ले रहे थे तभी बाइक पर सवार अज्ञात लुटेरे अचानक दोनों की तरफ आए. उन्हें देखकर दोनों युवक दोपहिया पर बैठ कर वहां से जाने लगे. परंतु लुटेरों ने दोनों का रास्ता रोककर उनके पास से 1 लाख का आईफोन, 1 लाख 20 हजार की दोपहिया, 10 हजार का रियल मी मोबाइल सहित कुल 2 लाख 30 हजार रुपए का माल चाकू की नोंक पर लूट लिया. लुटेरों के जाने के बाद दोनों नाबालिग युवकों ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. इस संबंध में पुलिस ने दोनों अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button