अमरावती

दापोरी खुर्द के आंगणवाडी केंद्र में चोरी

अमरावती/ दि.16– तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र के दापोरी खुर्द स्थित आंगणवाडी में कार्यरत आंगणवाडी सेविका स्वाती रविंद्रराव राउत (42, दापोरी खुर्द केंद्र क्रमांक 21) ने तिवसा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, कल वह दोपहर 12.30 बजे आंगणवाडी केंद्र बंद कर घर गई थी. दूसरे दिन सुबह 8 बजे आंगणवाडी केंद्र खोलने के लिए गई, परंतु आंगणवाडी केंद्र खुला दिखाई दिया. केंद्र में रखी इंटैक्स कंपनी की एलईडी टीवी, सोलर पर चलने वाला टेबल फैन किसी ने चुरा लिया. अलमारी में रखी सामग्री अस्तव्यस्त पडी थी. इस तरह कुल 28 हजार 500 रुपयों का माल चोरी हो गया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 457, 480 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.

Back to top button