अमरावती

टांगा पडाव की दुकान में चोरी

अमरावती/दि. १२ – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के टांगा पडाव चौक पर स्थिति संजय कन्हैयालाल सिरवाणी की रेणुका ट्रेडर्स नामक दुकान शनिवार की शाम बंद करके घर चले गए थे. दूसरे दिन दुकान खोलने लौटे तब उन्हें दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. दुकान में सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था. किसी अज्ञात चोर ने गल्ले से हजारों रुपए नगद चुराकर फरार हो गया था. इस शिकायत पर नागपुरी गेट पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा ३८०, ४५७ के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button