अमरावती
हत्यारोपी के घर पर हुई चोरी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – जिले के चांदूर बाजार पुलिस थानांतर्गत फ्रेन्डस कालोनी निवासी अब्दूल गनी अब्दूल सत्तार को विगत दिनों चांदूर बाजार थाने में दर्ज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे अमरावती सेंट्रल जेल में रखा गया था. जहां से विगत दिनों जमानत मिलने के बाद जब अब्दूल गनी अपने घर पहुंचा तो पता चला कि, उसके पीठ पीछे उसके घर में करीब २ लाख १० हजार रूपयों का सामान चोरी हो गया है. पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए अब्दूल गनी के पडोस में रहनेवाले मुजम्मिल परवेज अब्दूल कलाम सहित कुलदीप कमलqसह चंदेल को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में चोरी की वारदात की कबूली दी है.