
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला जारी है. आज फिर एक ही रात तीन दुकानों में चोरी करने के प्रयास करने की घटना सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के खत्री मार्केट में घटी. इससे पहले भी खत्री मार्केट में कई बार चोरी की घटनाएं उजागर हुई है. बुधवार की देर रात के वक्त अज्ञात चोरों ने खत्री मार्केट स्थित गैले्नसी लाइट्स और अन्य दो दुकानों के शटर का ताला तोडकर दुकान में प्रवेश किया. चोरों ने दुकान के ड्रावर और गल्ले को खंगाल मारा मगर उनके हाथ एक फूटी कौडी भी नहीं लगी. कल गुरुवार की सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उन्हें पता चला कि दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया. व्यापारियों ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुुरु की है.