अमरावती

गुरुदेव नगर व शेंदोला में एक ही रात 4 घरों में चोरी

बंद पडे मकानों को चोर बना रहे निशाना

अमरावती /दि.19– ठंडी वाले मौसम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में शाम ढलते ही सन्नाटा पसरना शुरु हो जाता है. इस बात का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों द्वारा ताला लगा रहने वाले घरों को निशाना बनाना शुरु कर दिया गया है. तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुदेव नगर व शेंदोला खुर्द में एक ही रात के दौरान 4 घरों में चोरी होने की घटना रविवार को उजागर हुई. विशेष उल्लेखनीय है कि, इन चोरों घरों में रहन वाले लोगबाग इस समय बाहरगांव गए हुए है. जिसका सीधा मतलब है कि, इन घरों की दिन के समय रेकी करने के बाद रात के वक्त इन घरों में चोरी की गई.

गुरुदेव नगर निवासी नरेंद्र कर्डिले इलाज हेतु बाहरगांव गए हुए थे. जिनके घर में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने 10 हजार रुपए नगद तथा 5 ग्राम सोने की अंगूठी चुरा ली. साथ ही बी. टी. इंगोले के घर में भी सेंधमारी का असफल प्रयास किया गया. इसके अलावा शेंदोला खुर्द में रहने वाले धीरज खैरे के घर से 35 हजार रुपए नगद तथा विठ्ठल उमक के घर से दुपहिया वाहन को अज्ञात चोरों द्वारा चूरा लिया गया.

Back to top button