अमरावती

ऋषिराज प्रोविजन नामक किराना दुकान में चोरी

बीएसएनएल ऑफिस के सामने कैम्प परिसर की घटना

* नगद समेत 29 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ
अमरावती/ दि.28 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कैम्प परिसर बीएसएनएल ऑफिस के सामने स्थित श्रीराम मामर्डे की ऋषिराज प्रोविजन नामक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोडकर प्रवेश किया. दुकान से नगद समेत 29 हजार रुपए कीमत की विभिन्न किराना सामग्री चुरा ली. पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.
श्रीराम मारोतीसा मामर्डे (62, समर्थ ले-आउट, पंस. के सामने) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे कल अपनी ऋषिराज प्रोविजन नामक दुकान बंद कर घर चले गए थे. दूसरे दिन सुबह उनके साडूभाई के बेटे ने फोन पर बताया कि, दुकान का शटर आधा खुला है. तब उन्होंने दुकान में जाकर देखा, तो दुकान से 600 रुपए कीमत के 40 पैकेट रेडलेबल चाय, 800 रुपए कीमत की 14 डव साबून, 8 हजार रुपए कीमत के 50 नग फली तेल के पाउच, 6 हजार रुपए कीमत के 40 पैकेट सोयाबीन तेल, 4 हजार रुपए कीमत के 20 पैकेट सनफ्लावर तेल, 1 हजार रुपए नगद चिल्लर, 3 हजार 200 रुपए कीमत के काजू, बादाम, इलायची ऐसे कुल 29 हजार रुपए का माल चोरों ने चुरा लिया. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने दफा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button