अमरावतीमुख्य समाचार

एमेजॉन कंपनी के गोदाम में चोरी

नये मोबाइल के स्थान पर पुराने कबाड मोबाइल रखे

अमरावती/दि.12 – स्थानीय जवादे मंगल कार्यालय के पास स्थित एनटैक्स ट्रान्सपोर्टेशन सर्विस प्रा.लि. नामक कंपनी का गोदाम है. जहां पर एमेजॉन कंपनी के माल को डिलेवरी हेतु लाकर रखा जाता है और यहां से शहर के अलग-अलग रिहायशी इलाकों में माल की डिलेवरी की जाती है. आरोप के मुताबिक इस गोदाम में डिलेवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले अजय प्रभाकर भिसेकर (न्यू महालक्ष्मी नगर, पार्वती नगर), सतिश गणेश संगेले (राजापेठ रोड, बेलपूरा) ने वितरण हेतु गोदाम से दिए गए माल में अफरा-तफरी करने का काम किया. जिसके तहत इन दोनों आरोपियों ने गोदाम से डिलेवरी हेतु नये व महंगे मोबाइल हैंडसेट की शिपमेंट ली और ग्राहक का पता नहीं मिलने का बहाना करते हुए मोबाइल के बक्सों में से नये मोबाइल निकालकर उसमें बंद व कबाड मोबाइल रखते हुए गोदाम में लाकर जमा कराए. इस जरिए दोनों आरोपियों ने कंपनी के गोदाम में लाखों रुपए की अफरा-तफरी की.
गोदाम की जिम्मेदारी संभालने वाले मयूर भीमराव शिंदे (24) की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने भादंवि की धारा 381 के तहत मामला दर्ज किया. जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button