अपार्टमेंट में दिनदहाडे चोरी, 92 हजार का सोना पार

अमरावती/दि.03– मालटेकडी के पास टोपेनगर डीसीपी बंगले के पीछे स्थित सावकार अपार्टमेंट में गत 20 मार्च को 92 हजार के सोने के गहने पार हो जाने का मामला उजागर हुआ. इस मामले में सीटी कोतवाली पुलिस ने एड. सपना अचल खंडारे की शिकायत पर मंगलवार को अपराध दर्ज किया. इस संबंध में घरेलू नौकरानी पर संदेह व्यक्त किया गया है. पुलिस ने दफा 380 के तहत अपराध दर्ज किया.

खंडारे की शिकायत के मुताबिक घटना 20 मार्च की है. वे हडबडी में अपने यहां आए गेस्ट को छोडने के लिए गई थी. उस समय पर्स में सोने के गहने रखे थे. लौटकर देखा कि वह पर्स खोली गई है. उसमें से 5 ग्राम के टॉप्स, 5 ग्राम की अंगुठी, 4 ग्राम का पेंडल और साढेचार ग्राम के कान के टॉप्स गायब है. जिसका मूल्य 92500 रुपए आंका गया. पुलिस हेकां रमेश निंभोरकर आगे जांच कर रहे है.

Back to top button