दर्यापुर में दिनदहाडे चोरी
नागरिकों ने चोर को पकडकर किया पुलिस के हवाले

दर्यापुर/दि. 6 – स्थानीय सांगलूदकर नगर में बुधवार 5 मार्च को 10 बजे के आसपास चोरी की वारदात उजागर हुई. जिसकी ओर ध्यान जाते ही आसपास के लोगों ने सतर्कता दिखाकर भागने की फिराख में रहनेवाले चोर को धरदबोचा और उसे पुलिस के हवाले किया.
जानकारी के मुताबिक सांगलूदकर नगर में रहनेवाले सत्यपाल सिंह धनावत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 5 मार्च की सुबह 8.45 बजे अपने घर को ताला लगाकर राठीपुरा स्थित महादेव मंदिर में दर्शन हेतु गए थे. जहां से कुछ ही देर में वापिस लौटने पर उन्हें घर के मुख्य प्रवेशद्वार का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. इस समय घर के भीतर मुआयना करने पर उन्हें पिछली दीवार के उपर से एक अज्ञात व्यक्ति छलांग लगाकर भागता हुआ दिखाई दिया. जिसे देखते ही धनावत ने चीखपुकार मचाई तो परिसर से तीन से चार लोगों ने पीछा करते हुए उस चोर को रेलवे गेट के पास धरदबोचा. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फिरोज खान साहेब खान (35, पुसद, जि. यवतमाल) के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.