क्रांति कालोनी में दिनदहाडे चोरी, 3.92 लाख के गहने पार

अमरावती /दि.12– स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रांति कालोनी में रहने वाले योगेश अढाउ के घर पर दिनदहाडे सेंध लगाते हुए अज्ञात चोरों ने घर के अलमारी में रखे 3.92 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना 10 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के आसपास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक सरकारी अधिकारी रहने वाले योगेश अढाउ 10 जनवरी को सुबह 10 बजे अपने घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर गये थे और जब वे दोपहर के बाद अपने घर लौटे तो उन्हें दरवाजे का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. साथ ही घर के भीतर पूरा सामान अस्त-व्यस्त पडा हुआ था. इस समय ध्यान से देखने पर पता चला कि, चोरों ने दोनों बडरुम में रखी लोहे की आलमारियों को तोडकर 109 ग्राम सोने के आभूषण सहित नगद रकम मिलाकर 3 लाख 92 हजार रुपए का माल चूरा लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा. साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.