अमरावतीमुख्य समाचार

डॉलर का झांसा देकर सराफा दुकान में चोरी

होंडा अकार्ड कार में आये थे ‘टिप-टॉप चोर’

अमरावती/दि.16- समीपस्थ भातकुली स्थित सुखदेव रतनसा रत्नपारखी नामक 65 वर्षीय सोनार की ज्वेलरी शॉप में गत रोज बडे ही टीप-टॉप व हाई क्लास दिखाई देनेवाले लोगों ने ग्राहक के तौर पर पहुंचकर डेढ लाख रूपये मूल्य का सोने का ब्रासलेट चुरा लिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 15 जुलाई की दोपहर 5 बजे के आसपास सुखदेव रत्नपारखी की सराफा दुकान में अज्ञात महिला व पुरूष होंडा कंपनी की अकार्ड कार में सवार होकर पहुंचे और उन्होंने सोने की बेसर पसंद करते हुए भूगतान करते समय भारतीय रूपये के बदले अमरीकन डॉलर दिये. जिसे लेने से मना करने पर उन लोगों ने कहा कि, तुम बेसर की ठेपी लगाओ, हम पैसे लेकर आते है और वे लोग दुकान से चले गये. बाद में जब सुखदेव रत्नपारखी बेसर को काउंटर में रख रहे थे, तब ध्यान में आया कि, 30 ग्राम वजनी डेढ लाख रूपये मूल्य का सोने का ब्रेसलेट गायब है. जिसके बाद तुरंत ही सीसीटीवी कैमरे के फूटेज चेक करने पर दिखाई दिया कि, बडा ही पढा-लिखा व टिप-टॉप दिखाई दे रहे शख्स ने दुकान के काउंटर में हाथ डालकर ब्रेसलेट चुरा लिया है और चोरी की यह वारदात उन अज्ञात महिला व पुरूष द्वारा आपसी मिलीभगत के तहत अंजाम दी गई है. सुखदेव रत्नपारखी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर भातकुली पुलिस स्टेशन में धारा 379 व 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए इस हाई क्लास व टिप-टॉप के चोरोें के गिरोह की तलाश करनी शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button