अमरावती

धवनेवाडी के घर में चोरी

डेढ लाख के गहनों पर किया हाथ साफ

धामणगांव रेलवे/ दि. 5- धामणगांव रेवले के धवनेवाडी में रहनेवाली शीला सुरेश भिसेकर भतीजी के विवाह के लिए 4 दिन के लिए परिवार के साथ नागपुर गई थी. इस अवसर का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोर ने घर में घुसकर डेढ लाख रूपए के माल पर हाथ साफ कर लिया. दत्तापुर पुुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू की है.
धवनेवाडी निवासी शीला भिसेकर परिवार के साथ 29 अप्रैल को भतीजी के विवाह के लिए नागपुर गई. 3 मई के दिन वह वापस लौटी तब उन्हें घर के मुख्य दरवाजे का ताला कुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया. घर में रखी लकडी की अलमारी से 20 हजार रूपए नगद, 22 ग्राम के दो सोने के मंगलसूत्र,4 ग्राम के कान के टॉप्स, 10 ग्राम की 2 सोने की अंगूठी व चांदी के बर्तन ऐसे 1 लाख 36 हजार रूपए का माल चोरी हो गया था. जबकि महिला के पडोस में रहनेवाले पुंडलिक फुले के घर से ढाई हजार रूप

Back to top button