अमरावतीमहाराष्ट्र

डफरीन अस्पताल में चोरी, 1 लाख का माल पार

अल्मारी से दस्तावेज भी चुराने की कोशिश

* सीएस ने पुलिस को की खबर

अमरावती/ दि. 19– जिला स्त्री अस्पताल डफरीन के अंदर के गोदाम का दरवाजा तोडकर अल्मारी से दस्तावेज चुराने की कोशिश किए जाने की घटना उजागर हुई है. चोर वहां से पंखे और एल्युमिनियम पार्टीशन सहित 1 लाख का माल चुरा ले गए. इस बारे में गाडगे नगर पुलिस ने सीएस डॉ. दिलीप सौंदले की ओर से शिकायत दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की है. उप निरीक्षक गजानन लोकडे जांच कर रहे हैं.
पुलिस ने दी गई शिकायत के मुताबिक डफरीन अस्पताल परिसर में कुछ निर्माण कार्य चल रहे हैं. वहां ठेकेदार ने निर्माण सामग्री रखी है. जिला सामान्य अस्पताल के ताबे के गोदाम का ताला टूटा दिखाई दिया. कर्मचारी ने तुरंत शल्य चिकित्सक डॉ. सौंदले को सूचना दी. वहां जाकर देखने पर एनएचएम कार्यालय की पुराने दस्तावेजों की आलमारी का भी ताला टूटा नजर आया. उसमें रखे कागजात बिखरे पडे थे. जिससे चोरी के साथ-साथ दस्तावेज चुराने का भी प्रयत्न होने का शक बताया जा रहा है. गाडगेनगर पुलिस ने राजेंद्र सिरसाट की शिकायत पर दफा 461, 380 के तहत अपराध दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button